नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, CAF जवान की हत्या कर सड़क पर फेंका, इलाके में फैली सनसनी…
नक्सलियों ने एक बार फिर अपना आतंक मचाया है.
बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर अपना आतंक मचाया है.जहां बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर जवान को अपना निशाना बनाया है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.बता दें कि नक्सलियों ने एक सीएएफ जवान की दर्दनाक हत्या कर दी। पिछले कुछ दिनों से जवान बीमार चल रहा था. 1 महीने पहले ही मेडिकल लीव पर धनोरा स्थित अपने घर पहुंचा था. घर पर ही रहकर सीएएफ जवान अर्जुन कुड़ियांम अपना इलाज करवा रहा था। इस बीच नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया. हत्या के बाद ग्रामीणों को सूचना मिली जिससे परिजनों और ग्रामीणों में मातम छा गया। इस घटना की जानकारी एसपी कमलोचन कश्यप ने दी है।
बता दें कि मुखबिरी के आरोप में जवान की हत्या की गई है। हत्या के बाद मृतक जवान का शव रेड्डी मार्ग पर फेंका। घटना गांगालूर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान बीजापुर के धनोरा का रहने वाला है।