December 23, 2024

रवि भवन में एप्पल कंपनी के नकली सामान बेचते 3 गिरफ्तार… नकली केबल एडाप्टर, मोबाइल ​कवर जब्त

0

एप्पल कंपनी के नकली सामान बेचते पुलिस ने 3 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।

16-34-56-Untitled-2-12

रायपुर। एप्पल कंपनी के नकली सामान बेचते पुलिस ने 3 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। रवि भवन स्थित 3 अलग – अलग मोबाईल दुकानों से लाखों रूपये के एप्पल कंपनी का नकली सामान जब्त किया गया है। इसमें एप्पल कंपनी यूएसबी केबल आडप्टर, यूएसबी लाईटनिंग केबल, एयरपोट्स, बैक कवर जब्त किया गया है। कुल 1 लाख 70 हजार रूपए का सामान जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर गोलबाजार पुलिस ने दुकानों पर रेड कार्रवाई की। रेड कार्यवाही के दौरान जय मोबाईल एसेसरीज दुकान में तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी का नकली उत्पाद यू.एस.बी. केबल अडप्टर 107 नग कुल कीमती 29,960 रू., यूएसबी लाईटनिंग केबल 51 नग कुल कीमती 6,630 रू., एयरपोट्स 44 नग कुल कीमती 28,600 रू. और मोबाइल का बैक कवर 275 नग कुल कीमती 30,250 रू. जुमला कीमती 95,440 रू. होना पाया गया।

इसी प्रकार के एस के आर मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाईल के बैक कवर कुल 295 नग कुल कीमती 32,450 रू. होना पाया गया।

इसी प्रकार मोबाईल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज दुकान में तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाइल का बैक कवर कुल 350 नग कुल कीमती 38,500 रू एवं एयरपोट्स लाईटनिंग कनेक्टर 04 नग प्रत्येक नग कुल कीमती 4000 रू. जुमला कीमती 42,500 रू होना पाया गया। तीनों दुकानदारों के कब्जे से एप्पल कंपनी के उक्त नकली उत्पाद जुमला कीमती 1,70,390/- रूपये जप्त कर दुकान संचालकों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

दुकान संचालकों के नाम

नितेश खत्री पिता केशवलाल खत्री उम्र 31 वर्ष निवासी आनंद नगर सेक्टर 02 मकान नबंर 39 थाना तेलीबांधा रायपुर।

रितेश कुमार अंदानी पिता राजकुमार अंदानी उम्र 21 वर्ष पता गीतांजली नगर से0 03 मकान न0 53,54 थाना खम्हारडीह रायपुर

विनय कृष्णानी पिता श्री श्यामलाल कृष्णानी उम्र 35 वर्ष पता एच 43 से 02 आनंद विहार आनंद नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed