6 दिवसीय UP प्रवास के बाद मुख्यमंत्री भूपेश आज लौटेंगे छत्तीसगढ़, कल बिलासपुर में तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 6 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे के बाद आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ लौटेंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 6 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे के बाद आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ लौटेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश शाम 4:30 बजे के बाद गोरखपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ लौटने के पहले भूपेश बघेल देवरिया और महाराजगंज जिले के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रचार प्रसार करेंगे।बता दें, सीएम भूपेश बघेल तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:30 बजे देवरिया जिले के बंगला बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद 1:30 बजे देवरिया जिले के सत्रों क्षेत्र में संबोधित कर दोपहर 3:00 बजे महाराजगंज जिले के किसान डिग्री कॉलेज की जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 4:30 बजे के बाद गोरखपुर से रवाना होकर आज शाम 6:15 को रायपुर पहुंचेगे.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। सीएम भूपेश कलबिलासपुर शहर को 313 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सबसे पहले तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। फिर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद व्यापार विहार में तारामंडल का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। इस दौरान यहां स्कूली बच्चों के साथ उनकी बातचीत का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा सीएम तिफरा पुलिस क्वार्टर के साथ ही अटल विहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।