राजस्थान जैसे छत्तीसगढ़ में भी लागू हो पुरानी पेंशन योजना सीएम से कर्मचारी संघ की मांग
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने राजस्थान सरकार द्वारा 1 नवंबर 2004 के बाद पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के निर्णय को कर्मचारी हित में स्वागत योग्य कदम बताया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने राजस्थान सरकार द्वारा 1 नवंबर 2004 के बाद पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के निर्णय को कर्मचारी हित में स्वागत योग्य कदम बताया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खान ने बताया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू कर केंद्र सरकार को आईना दिखाया है ऐसे साहसिक कर्मचारी हितैषी निर्णय करने वाली जनप्रतिनिधि व मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
ताकि पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना जो बंद की गई है वह प्रारंभ की जा सके। संघ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग की है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में भी पुरानी पेंशन योजना लागू कर पूरे देश में अपना कीर्ति स्थापित करें साथ ही उत्तर प्रदेश में भी चुनाव के अंतिम चरण में पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों का दिल जीतने का काम मुख्यमंत्री करेंगे तो निसंदेह सकारात्मक परिणाम होगा। इसी प्रकार पंजाब में भी चुनाव के पूर्व पुरानी पेंशन लागू होनी चाहिए। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा सुरेंद्र त्रिपाठी विमल चंद कुंडू विश्वनाथ ध्रुव, आलोक यादव,डां अरुंधति परिहार, रामचंद तांडी, रवि राज पिल्ले, राजू मुदलियार, नरेश वाढेर, प्रदीप उपाध्याय, टार्जन गुप्ता, प्रवीण ढिडवंशी, बजरंग मिश्रा, रवि गढ़पाले, अतुल दुबे, केआर वर्मा, सरजू प्रसाद यादव, भजन बाघ नीलकंठ साहू, ए जे नायक आदि नेताओं नेमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अलग हटकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी हित में निर्णय लेने की मांग की है।