24 फरवरी को विद्युत संविदा कर्मी करेंगे बिजली भवन का घेराव,भर्ती प्रकिया पूर्ण करने 6 दिनों से कर रहे थे मांग
छत्तीसगढ़ पवार कंपनी (Chhattisgarh Pawar Company) में लाइन परिचारक (line attendant) भर्ती की शाररिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए
छत्तीसगढ़ पवार कंपनी (Chhattisgarh Pawar Company) में लाइन परिचारक (line attendant) भर्ती की शाररिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से नाराज 2500 संविदा कर्मी (Contract workers) ने एक बार फिर से आक्रोशित हो कर लागतार 18 फरवरी 2022 से कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। संविदा कर्मियों (CONTRACT WORKERS) में कम्पनी प्रबंधन द्वारा 21 से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले दस्तावेज सत्यापन एवं शाररिक दक्षता परीक्षा स्थगित किए जाने से खासा नाराज़गी है। विद्युत संविदा कर्मी भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की लगातार मांग कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि कम्पनी प्रबंधन शाररिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन को अचानक से दो बार स्थगित कर चुका है। पहले जनवरी में कोरोना का हवाला दे कर और अब फरवरी में बिना कोई वाज़िब सिर्फ प्रशासनिक कारण बोल के दस्तावेज सत्यापन एवं शाररिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। जबकि हाल ही में कम्पनी प्रबंधन ने संविदा कर्मियों के 6 दिवसीय अनिश्चित कालीन आंदोलन को 14 फरवरी 2022 को दस्तावेज सत्यापन एवं शाररिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के नाम ही स्थगित कराया था। किन्तु दो दिन बाद कम्पनी प्रबंधन ने संविदा कर्मियों के साथ विश्वास घात करते हुए परीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
विद्युत कम्पनी प्रबंधन संविदा कर्मियों के साथ साथ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भी इस कदर कखेलवाड़ कर रहा है, की सभी अभ्यर्थी परेशान हैं। इसका वाजिब कारण क्या है? किसी को ख़बर नहीं, यहाँ तक कि आला अधिकारियों को भी भर्ती प्रक्रिया स्थगित होने का उचित कारण पता नहीं है।
प्रदेश के लगभग 2500 विद्युत संविदा कर्मी भर्ती पूर्ण कराने के मांग को लेकर आगामी गुरुवार को एक बार फिर विद्युत सेवा भवन डंगनिया रायपुर का घेराव करेंगे। इसके लिए संविदा संघ ने कम्पनी प्रबंधन और प्रशासन को सूचना जारी कर दिया है। संविदा कर्मियों का कहना है कि शाररिक दक्षता परीक्षा शीघ्र न किए जाने पर कार्यबहिष्कार लगातार जारी रहेगा। जिससे कम्पनी में राजस्व वसूली के साथ साथ मेंटेनेंस कार्य में भी समस्या बढ़ेगा। क्योंकि आगामी गर्मी के महीनों में विद्युत आपूर्ति सतत बनाए रखने में संविदा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका बना रहता है
संविदा कर्मियों का कहना है कि यदि लाइन परिचारक भर्ती में शाररिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो जाता है, तो संविदा कर्मियों में अपने नियमितीकरण का भय समाप्त हो जाता, जिससे समस्त संविदा कर्मी उत्साह एवं जिम्मेदारी से अपने अपने कार्य का निर्वहन करेंगे। संविदा कर्मियों में वर्तमान में भय है कि अगर शाररिक दक्षता परीक्षा से पहले उनके साथ दुर्घटना यदि हो जाता है तो उनका क्या होगा। क्योंकि बिना पोल चढ़े नई भर्ती में नियुक्ति नहीं दिया जाएगा। ऐसे विषम परिस्थितियों में संविदा कर्मी अपनी सामाजिक सुरक्षा चाहते हैं और पहले शाररिक दक्षता परीक्षा देकर अपना नियमित नियुक्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं।