December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में नशीली टेबलेट और इंजेक्शन सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना पकड़ाया… पुलिस टीम ने ओड़िसा में ग्राहक बनकर किया तस्कर को गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

15-56-43-Untitled-8-4

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंतर्राज्यीय सरगना व तस्कर को ओड़िसा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम ने ग्राहक बनकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया ​है। नारकोटिक्स सेल की यह 5वीं बड़ी कार्यवाही है।बीते ​दिनों नारकोटिक्स सेल की टीम ने रायपुर के राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के पास 3 आरेापियों के ​कब्जे से गांजा, चरस और नशीली टेबलेट जब्त किया था। आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने पदार्थो को उड़ीसा निवासी तापस कुमार परीदा एवं समीर कुमार से लाना बताया गया। जिस पर 10 सदस्यीय टीम को उड़ीसा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया तथा उनको भरोसे में लिया। टीम के सदस्यों ने आरोपियों का भरोसा जीतने के बाद उनसे टेबलेट क्रय करने के लिए बुलाया तथा टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाकर भेजा गया और टीम के अन्य सदस्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छिप गये। इसी दौरान अन्य सदस्यों द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया।

दोनों आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा छ.ग. सहित देश के कई राज्यों मंेंअवैध रूप से लोगों को मांग के आधार पर अपने चारपहिया वाहन में घुम – घुम कर मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट सहित इंजेक्शन बिक्री करना बताया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5630 नग नाइट्रोसन(10), 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3,100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000/- रूपये कीमत लगभग 50,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में दर्ज उक्त अपराध में अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

तापस कुमार परीदा पिता कैलाश चंद्र परीदा उम्र 30 साल निवासी जयगांव थाना बालीकुदा जिला जगतसिंहपुर उडीसा।समीर कुमार बरद पिता प्रफुल्ल कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरापंदुसर थाना ईतावरी जिला नयागढ़ उड़ीसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed