RAIPUR BREAKING : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट, गांजा और चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार…
नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद पहली बड़ी कार्यवाही.
रायपुर। नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद पहली बड़ी कार्यवाही. रायपुर पुलिस ने नशे की सामग्री गांजा,नशीली टैबलेट,अफीम,चरस बरामद बड़ी संख्या में बरामद किया है. आरोपी उड़ीसा से ब्राउन शुगर,टैबलेट गांजा,चरस लाकर रायपुर में खपाने के फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा,7400 नग नशीली टैबलेट सहित कई नशे के सामग्री बरामद किया है. वहीं चार पहिया, दोपहिया, मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप की अवैध रूप से तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के पर्यवेक्षण एवं विश्व दीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में 02 निरीक्षकों सहित कुल 08 सदस्यीय नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को भी उक्त संबंध में कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर नारकोटिक्स सेल की टीम सहित थानों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालों के साथ ही इस काले कारोबार में संलिप्त निचले पायदान से लेकर उपर तक के व्यक्तियों की पतासाजी की जा रहीं है।