CM भूपेश बघेल ने सलमान को छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता, दंबग खान से फोन पर की बात, जल्द ही फिल्म का कोई सीन या गाना कर सकते हैं शूट
सलमान खान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया।
रायपुर। सलमान खान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया। जिसे बेहद खुशी से सलमान खान ने स्वीकारा और जल्द ही समय निकालकर छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने सलमान खान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बातचीत करवाई है। छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने बताया कि सलमान खान से उनका पुराना परिचय रहा है। यूपी में भी फिल्म सुल्तान की शूट के दौरान वह सलमान के साथ ही थे।इस मुलाकात में गौरव द्विवेदी ने सलमान खान को बताया कि उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए छत्तीसगढ़ की लोकेशन काफी सूटेबल है । यहां पर घने जंगल, पहाड़, नदियां और माइंस के इलाके हैं। जो एक्शन सीक्वेंस के हिसाब से बेस्ट लोकेशन साबित हो सकते हैं।
यह सुनकर सलमान खान ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते की और कहा कि जल्द ही फिल्म का कोई सीन या गाना शूट करने की प्लानिंग वह छत्तीसगढ़ में कर सकते हैं। इसे लेकर वह अपनी टीम से डिस्कस जरूर करेंगे।