December 23, 2024

RAIPUR CRIME : देश भर में घुम-घुम कर उठाईगिरी और चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

0

देश भर में घुम – घुम कर उठाईगिरी और चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

WhatsApp-Image-2022-02-18-at-4.35.55-PM-780x405

रायपुर। देश भर में घुम – घुम कर उठाईगिरी और चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्र-प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विनय कुमार घेवरिया ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्ही.आई.पी. रोड तेलीबांधा स्थित वाॅव नर्सरी ऑफिस में कार्य करता है। दिनांक 14.02.2022 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल में सवार होकर अपने ऑफिस से 1,70,000 रू (एक लाख सत्तर हजार रू) नगदी को पेपर में लपेटकर अपने मोटर सायकल की डिक्की में रखकर अम्बर फर्नीचर मौदहापारा में देने के लिये निकला था तथा साथ में 07 नग पास बुक भी रखा हुआ था।

मरही माता चैक में सिग्नल बंद होने से तथा नवभारत प्रेस मौदहापारा के बाजू गली वाले रोड में अधिक भीड़ होने के कारण प्रार्थी कुछ देर रोड में रूका हुआ था इसके अलावा अन्य किसी भी जगह में नहीं रूका था। प्रार्थी जब अम्बर फर्नीचर मौदहापारा पहुंचा और अपने मोटर सायकल के डिक्की से पैसा निकालने लगा तो उसके मोटर सायकल के डिक्की में रखा नगदी रकम एवं पासबुक डिक्की में नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल के डिक्की में रखें नगदी रकम 1,70,000 रू एवं 07 नग पासबुक को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 24/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर उठाईगिरी/चोरी को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम द्वारा बाहरी गिरोह को भी फोकस कर कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के आने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। कैमरों के अवलोकन पर पाया गया कि प्रार्थी जब अपने काम से पंडरी स्थित एक्सिस बैंक गया था तथा वापस मौदहापारा आ रहा था इसी दौरान मोटर सायकल सवार 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी का पीछा कर रहे थे एवं पीछा करते हुए मौका पाकर थाना मौदहापारा के भीड़-भाड़ वाले एक स्थान में उसकी डिक्की में रखें नगदी रकम एवं पासबुक को चोरी कर फरार हो गये। टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, पतासाजी के दौरान वाहन को मेकाहारा पार्किंग स्थल में खड़ा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल के आसपास लगातार 24 घंटे उपस्थित होकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किये जाने लगा। इसी दौरान दिनांक 18.02.2022 को मोटर सायकल के पास 02 व्यक्ति आकर मोटर सायकल को ले जा रहे थे, तभी टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम पी देवधनम एवं पेटला नवीन निवासी नैलूर (आन्ध्र-प्रदेश) का होना बताया गया। दोनों को थाना मौदहापारा लाकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मूलतः नेल्लूर (आन्ध्र-प्रदेश) के निवासी है जो उठाईगिरी/चोरी की घटनाओं को कारित करने के उद्देश्य से छ.ग. आए थे तथा दोनों भिलाई से एक पुरानी मोटर सायकल खरीदे थे। आरोपियान रायपुर आकर बैकों के आसपास व बाहर घुम-घुम कर शिकार की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पंडरी स्थित एक्सिस बैंक के बाहर खड़े थे तभी प्रार्थी बैंक से बाहर निकलकर अपने हाथ में रखें नगदी रकम को अपनी मोटर सायकल की डिक्की में रखकर जाने लगा तो आरोपी भी उसका पीछा करने लगे तथा मौका पाकर प्रार्थी के मोटर सायकल की डिक्की से नगदी रकम एवं पासबुक को चोरी कर दोनों मोटर सायकल को मेकाहारा पार्किंग में खड़ा कर ट्रेन से उड़ीसा के रायगढ़ा फरार हो गये थे। दोनों आरोपी आज पुनः घटना को अंजाम देने रायपुर आना बताया गया। आरोपियों द्वारा देश के अलग – अलग राज्यों में घुम-घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर उठाईगिरी/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 53,500/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 35,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. पितला देवधनम पिता पितला नागैय्या उम्र 40 साल निवासी थिप्पा कालोनी पोस्ट धामावरम थाना थिप्पा जिला नेल्लूर (आन्ध्र-प्रदेश)।

2 . पितला नवीन उर्फ पितला छिन्ना पिता पितला जकरैय्या उम्र 22 साल निवासी कागेलमण्डलम थाना कावली जिला नेल्लूर (आन्ध्र-प्रदेश)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed