बीज बैंक का शुभारंभ जल्द, किसानों को नहीं जाना होगा अब अन्य जिले
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर– कृषि बाहुल्य जिले मे फसलो के उन्नत पैदावार को लेकर किसान हमेशा परेशान रहते है।जहां कभी मौसम की मार तो कही खराब बीज किसानो के लिए हमेशा परेशानी का सबब बने रहता है।वही अब जिला प्रशासन किसानो के उन्नत फसलो को लेकर नई पहल शुरु कर रहा है। जहां कृषि विभाग के द्वारा बीज बैंक के शुरुआत की जा रही है। बीज बैंक मे किसानो को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग पुरी तैयारी मे जुट गया है और अच्छी किस्म के बीज इकट्ठा करने कि तैयारी मे जुटा हुआ है। विभाग के उपसंचालक का मानना है कि हाईब्रीड बीज किसान निजी दुकानो से खरीद लेते है या फिर खराब बीज से अपने फसल लेते है । जिसके कारण किसानो को काफी नुकसान होता है। ऐसे मे अच्छी किस्म के बीज इकट्ठा कर हम बीज बैंक के माध्यम से इच्छुक किसानो को वितरीत करेंगे। जिससे किसान के फसलो की अच्छी पैदावार हो सकेगी।