राजधानी: गांजा तस्कर गिरफ्तार, कहा- 4 बार तस्करी कर चुका हूं साहब..लेकिन इस बार पकड़ा गया…
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश में गांजा तस्करों पर कार्रवाई की रफ़्तार तेज हो चुकी है
रायपुर।सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश में गांजा तस्करों पर कार्रवाई की रफ़्तार तेज हो चुकी है. पुलिस लगातार नशीले पदार्थो की कार्रवाई में शख्त रवैया अपना रही है. राजधानी रायपुर में इससे जुड़े कई मामले सामने आते रहते है. इस बीच अब एक और मामला राजधानी में गांजा तस्करी को लेकर सामने आया है. जहाँ पुलिस ने 18 किलो गांजा जब्त किया है.बता दें कि, जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 8 हजार रूपये बताई जा रही है. वहीं, आरोपी तस्कर ने कहा कि, 4 बार गांजे की तस्करी कर चुका हूं साहेब..इस बार ही पकड़ा गया.दरअसल, गांजा तस्कर के खिलाफ गोबरानवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है. ओडिशा से गांजा लाकर मुम्बई ले जा रहे गांजा तस्कर सुरेश कसबे को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 18 किलो गांजा बरामद किया गया है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गोबरानवापारा पुलिस नवापारा पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बस क्रमांक cg 07 n- 3300 में पुलिस ने मुम्बई निवासी सुरेश कसबे को पकड़ा. पुलिस मामला दर्ज करजाँच कर रही है.