मुख्यमंत्री बघेल के पुत्र-वधु का आशीर्वाद समारोह शुरू, खुद सीएम कर रहे मेहमानों की अगवानी
प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल के बेटे की शादी का आशीर्वाद समारोह शुरू हो चूका है।
दुर्ग। प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल के बेटे की शादी का आशीर्वाद समारोह शुरू हो चूका है। पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। समारोह में मेहमानों के आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। खुद भूपेश बघेल आने वाले मेहमानों की अगवानी कर रहे है।
आशीर्वाद समारोह में VVIP समेत आमजनों का लगेगा जमावड़ा समारोह में कैबिनेट मंत्रियों का जमावड़ा लगेगा। राज्यपाल अनुसुईया उईके भी वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आएंगी। इसके अलावा समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। सभी के लिए अलग-अलग समय और रूट का निर्धारण पहले से है। आमजनों की सुविधा को देखते हुए अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तय मार्ग से पहुंचेंगे।