BJP के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप गिरफ्तार, पूर्व सीएम का ट्वीट- छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल”
शहर के संजय गांधी वार्ड के 40 परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना की ओर से ठगी के मामले पर बीजेपी ने आज नगर बंद का आह्वान किया था.
जगदलपुर। शहर के संजय गांधी वार्ड के 40 परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना की ओर से ठगी के मामले पर बीजेपी ने आज नगर बंद का आह्वान किया था. नगर बंद करवाने निकले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गिरफ़्तारी का वीडियो जारी करते हुए एक ट्वीट किया है. डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि क्या छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल” है? आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन भूपेश बघेल सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है. रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी.
बता दें कि भाजपा समर्थित व्यापारियों ने नगर बंद का समर्थन किया है. नगर बंद के समर्थन में भाजपा समर्थित व्यापारियों ने अपनी दुकानें आज नहीं खोलीं हैं. शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.