टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण निर्विरोध निर्वाचित हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष
जिला पंचायत सरगुजा में रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए
रायपुर। जिला पंचायत सरगुजा में रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित उप निर्वाचन प्रक्रिया में अंतिम समय तक एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से पीठासीन अधिकारी के द्वारा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को निर्विरिध निर्वाचित घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।निर्वाचन के लिए कुल 14 जिला पंचायत सदस्यों में से 11 सदस्य उपस्थित थे। निर्वाचन के लिए केवल एक अभ्यर्थी का आवेदन प्राप्त हुआ। एक ही आवेदन प्राप्त होने के कारण आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सिंहदेव के निर्वाचित घोषित होते ही उपस्थित जिला पंचयात, सदस्यों ने इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद 30 मार्च 2021 को तत्कालीन उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के इस्तीफा देने के फलस्वरूप रिक्त हुआ था। करीब 10 माह बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 6 फरवरी को निर्वाचन हुआ।