Bilaspur रेल मंडल के जीएम पहुंचे कोरबा, रेलवे स्टेशन का किया निरिक्षण
बिलासपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक आलोक कुमार शुक्रवार को कोरबा दौरे पर रहे
कोरबा। बिलासपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक आलोक कुमार शुक्रवार को कोरबा दौरे पर रहे। जीएम ने पूरे स्टेशन का बारिकी से निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं को लेकर जीएम काफी गंभीर नजर आए और साफ-सफाई,पानी की सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर उन्होंने विशेष जोर दिया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन कोरबा में यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर रेलवे संघर्ष समिती के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।