Chhattisgarh न्याय योजना की राशि में होगी बढ़ोत्तरी, राहुल गांधी के आग्रह पर बढ़ेगी राशि
छत्तीसगढ़ न्याय योजना की राशि में बढ़ोत्तरी होगी।
रायपुर. छत्तीसगढ़ न्याय योजना की राशि में बढ़ोत्तरी होगी। एयरपोर्ट पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि में वृद्धि होगी. सीएम ने राहुल गांधी के आग्रह पर राशि बढ़ाने की बात कही है. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि 6 हजार की जगह 7 हजार सालाना मिलेगी.
सीएम बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से राहुल गांधी बहुत संतुष्ट है. राहुल गांधी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों के समस्याओं को समझने के निर्देश दिए हैं. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के निर्देश का हम सभी पालन करेंगे.
बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोप पर व हाईकमान पर अपना नंबर बढ़वाने वाली बात पर बोले कि हमें इसकी जरूरत नहीं. राज्य सरकार के काम से यहां की जनता खुश है. यहां के किसान खुश हैं. यहां के मजदूर भाई खुश हैं. उनके सामने नंबर बढ़ना अपने आप में काफी है.