December 23, 2024

बिंद्रानवागढ़ के कोसमी मड़ई में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हुए शामिल,देवी-देवताओं की हुई पूजा अर्चना

0

आज मड़ाई मेला कार्यक्रम कोसमी ग्राम में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव मुख्यातिथि शामिल हुए

IMG_20220202_230929


आज मड़ाई मेला कार्यक्रम कोसमी ग्राम में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव मुख्यातिथि शामिल हुए। जहाँ इस पाली से जुड़े लगभग 8 पंचायतों के देवी देवताओं का मड़ाई पूजा यहां एकसाथ होता है । जिसमे आसपास के 15-20 गाँव के लोग इकठ्ठा होते हैं ।

मड़ई कार्यक्रम के मंच में आदरणीय आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव का विभिन्न समाज और पंचायतों के प्रतिनिधि द्वारा स्वागत सम्मान किया और अपनी पंचायत गाँव से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया । जिस पर आश्वस्त किया कि हरसंभव प्रयास करूंगा आपकी दिए गए कार्यो पर खरा उतरने का ।

इस मड़ई कार्यक्रम में अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जनक ध्रुव प्रदेश सचिव हरि शंकर बांसवार , जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम , ओम राठौर , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव , सरपंच ग्राम पंचायत कोसमी मनोहर लाल ध्रुव , आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज अध्यक्ष कोसमी बृजलाल ध्रुव , यशवंत शोरी , वीरेंद्र ठाकुर ,गणेश , छबि लाल ,हरिचंद ध्रुव ,ग्राम पटेल लाल सिंह ध्रुव और सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे । उक्त जानकारी आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिशंकर बांसवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed