मदनवाड़ा नक्सली हमले की जांच पूरी, आयोग ने मुख्य सचिव को सौंपी रिपोर्ट, SP समेत 29 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद…
12 साल पुराने मामले राजनांदगांव के मदनवाड़ा कांड की जांच आयोग ने अब पूरी कर ली है
रायपुर– 12 साल पुराने मामले राजनांदगांव के मदनवाड़ा कांड की जांच आयोग ने अब पूरी कर ली है. जिसकी रिपोर्ट न्यायिक जांच आयोग ने आज मुख्य सचिव को सौंप दी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मदनवाड़ा हमले की न्यायिक जांच की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही थी.इस पूरे मामले की जांच में लेटलतीफी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था. जिसके बाद आयोग ने कुल 9 बिंदुओं पर जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौप दी है.
यह पहला मामला था, जब किसी नक्सली हमले में एसपी शहीद हुए थे. आपको बता दें कि, 12 जुलाई साल 2009 को राजनांदगांव के मदनवाड़ा में नक्सली हमला हुआ था. इस नक्सली हमले में एसपी विनोद चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसमें 25 जवान कोरकोटी के जंगल में, दो जवान मदनवाडा मे शहीद हो गए थे. वहीं शहीदों के शव को लाते समय नक्सलियों ने एंबुश लगाकर 2 जवानों को भी शहीद कर दिया था.
आपको बता दें कि, शहीद एसपी विनोद चौबे की पत्नी ने भी न्यायिक जांच की मांग की थी. जिसके बाद कांग्रेस सरकार ने 19 जनवरी 2019 को न्यायिक जांच आयोग का गठन किया. जिसका अध्यक्ष जस्टिस शंभू नाथ श्रीवास्तव को बनाया गया. इस मामले में राजनांदगांव जिले के मानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था.अब देखना होगा कि इस जाँच में कौन से बड़े खुलासे हो सकते हैं?