Kanker: साइबर सेल कांकेर ने 112 गुम मोबाइल को ढूंढकर किया बरामद
जिले मे लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत मिल रही थी, मोबाइल गुमनें की रिपोर्ट प्राथियो नें थानो मे दर्ज कराई थी।
कांकेर। जिले मे लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत मिल रही थी, मोबाइल गुमनें की रिपोर्ट प्राथियो नें थानो मे दर्ज कराई थी। कांकेर रेंज के डीआईजी बालाजी राव के निर्देश पर गुम मोबाइल के मालिकों को सौपने के निर्देश दिए गए थे। जिससे साइबर सेल टीम द्वारा विशेष अभियान चलाक़र गुम हुए मोबाइल को खोजकर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरण किया गया।
टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2020-2021 के गुमे हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चलाकर अथक मेहनत और लगन से साइबर सेल द्वारा अलग-अलग जिलों धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कोंडागांव, रायपुर, बस्तर, जगदलपुर एवं जिला कांकेर के विभिन्न जगहों से कुल 112 नग अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 12,62,000 बरामद किया गया है! जिसे प्राथियो को वितरण किया गया! ऐसे हीं 41 नग मोबाइल जो गुमने पर चालू हालत मे होने पर प्राथी के लिखित आवेदन पर तत्काल ट्रेस कर साइबर सेल द्वारा मौके पर पहुंचकर बरामद कर प्राथी को सुपुर्द किया गया!