VIDEO: सांसद ने जब एसडीएम को लगाई फटकार, कहा – ‘जूते चाटने का इतना ही शौक है तो पार्टी क्यों नहीं ज्वॉइन कर लेते?
जोधपुर के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव को एक पूर्व सांसद की तारीफ करना महंगा पड़ गया
राजस्थान। जोधपुर के भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव को एक पूर्व सांसद की तारीफ करना महंगा पड़ गया। दरअसल, तारीफ करने के दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद एक बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली के सांसद पीपी चौधरी ने अधिकारियों के सामने एसडीएम की जमकर क्लास लगा दी।
दरअसल, पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ के एसडीएम हवाई सिंह यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ की तारीफ करते हुए कहा था कि हमारे पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद से अधिक सक्रिय हैं। सांसद ऐसे ही होने चाहिए।
इसके बाद इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद शनिवार को जोधपुर जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा की यह पहली बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम से भरी बैठक में फटकार लगाते हुए कड़े सवाल जवाब किए।
भाजपा सांसद पीपी चौधरी कुछ अधिक गुस्से में दिखे। उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को नीचे दिखाने का काम किया है। हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इसकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है। वे इसी बात की शपथ भी लेते हैं। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि जूते चाटने का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो।