लगातार दूसरे दिन भी अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही, 38 वाहनों को किया गया जब्त
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सूरजपुर जिले में अवैध उत्खनन रोकने जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.
सूरजपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सूरजपुर जिले में अवैध उत्खनन रोकने जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की कमान खुद जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सम्हाल रखी है. कलेक्टर अपने टीम के साथ पूरी रात अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कारवाई करते रहे. पूरे जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन करते 38 वाहनों को जब्त किया गया है. इन वाहनों पर कार्यवाही करते हुए जब्त कर समीपस्थ थानों को सुपुर्द कर दिया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता,परिवहनकर्ता सहित भण्डारणकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।