छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दो दिवसीय आंदोलन खत्म, मांगों को जल्द पूरा करने की अपील
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दो दिवसीय आंदोलन शनिवार को खत्म हो गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दो दिवसीय आंदोलन शनिवार को खत्म हो गया। पहले दिन सैकड़ों सरकारी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट किया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी लगाकर काम किया। भोजन अवकाश के दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया। फेडरेशन केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग कर रहे हैं।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, सचिव राजेश चटर्जी, महामंत्री आरके रिछारिया और संगठन मंत्री संजय सिंह के मुताबिक सभी शासकीय सेवकों ने जिला, तहसील, विकासखंडों सहित मंत्रालय संचालनालय में काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारी शनिवार को भी काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि पहले 28 और 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश आंदोलन करने का फैसला किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराने का फैसला किया गया।अब 29 से 31 जनवरी तक मौलिक अधिकार के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर स्मरण कराने का निर्णय लिया गया है।