रायपुर: दुकान का ताला तोड़कर साढ़े 4 लाख रुपए से भरी तिजोरी ले उड़े चोर, CCTV का DVR भी लेकर भागे…
राजधानी रायपुर में लॉकर चोर गैंग तेजी से सक्रिय हो रहे है.
रायपुर– राजधानी रायपुर में लॉकर चोर गैंग तेजी से सक्रिय हो रहे है.जहाँ एकबार फिर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. डूमरतराई थोक सब्ज़ी मार्केट की दुकान का ताला तोड़कर चोर पैसों से भरी तिजोरी ले उड़े.पूरा मामला माना थाना इलाके का है.सायबर, FSL और डॉग स्क्वायड समेत माना थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार डूमरतराई थोक सब्ज़ी मार्केट की दुकान का ताला तोड़कर चोर साढ़े 4 लाख रुपए से भरी तिजोरी ले उड़े.इतना ही नही CCTV का DVR भी शातिर चोर उठा ले गए.घटना स्थल से खाली लॉकर दूर पड़ा मिला है.
आपको बता दें कि शहर के पुरानी बस्ती, सिविल लाइन समेत देवेंद्र नगर इलाक़ो में इसी तरीके से कई घटनाओं को चोर पहले भी अंजाम दे चुके है.