30 सालों से सिर्फ झंडा बांधते रहे, इस बार ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, स्वच्छता कर्मी रमेश लाल ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक नई पहल का आगाज करते हुए इस बार का गणतंत्र स्वच्छता कर्मियों के नाम रखा।
कोरिया. गणतंत्र दिवस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक नई पहल का आगाज करते हुए इस बार का गणतंत्र स्वच्छता कर्मियों के नाम रखा। गांधी चौक पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भाजयुमो का ध्वजारोहण कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वच्छता कर्मी रमेश लाल ने ध्वजारोहण किया।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश दुआ का कहना है कि देश को स्वच्छ्ता का संदेश देने वाले ये सफाईकर्मी ही गण के असली नायक हैं। इन्हीं से हमारा शहर साफ़ सुथरा है। आपको बता दें कि स्वच्छताकर्मी रमेश लाल बीते 40 वर्ष से मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थ हैं। नगरपालिका में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में वो बीते 3 दशक से झंडा बांधने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार वो खुद ध्वजारोहण कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।