December 23, 2024

Republic Day: 20 पुलिस अफसरों और जवानों को मिलेगा मेडल, 10 पुलिस अफसरों को गैलंट्री अवॉर्ड और 10 को मेरिटोरियस अवार्ड से होंगे सम्मनाति

0

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पदक व प्रशंसा चिन्ह की घोषणा मंगलवार को कर दी गई।

555-473

रायपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पदक व प्रशंसा चिन्ह की घोषणा मंगलवार को कर दी गई।केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर कमल लोचन कश्यप को नक्सल क्षेत्र में अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक सम्मान दिया जाएगा. गृह मंत्रालय से जारी सूची में इस बार छत्तीसगढ़ से कुल 20 पुलिस अफसरों और जवानों के नामों का चयन किया गया है. जिसमें 10 पुलिस अफसरों को अदम्य साहस के लिए गैलंट्री अवॉर्ड और 10 को सराहनीय सेवा के लिए मेरिटोरियस अवार्ड दिया जाएगा.

बिलासपुर आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी को सराहनीय सेवा के लिए मेरिटोरियस अवार्ड दिया जाएगा. आईपीएस डांगी समेत 10 जवानों के नाम भी शामिल हैं. इसमें कमांडेड विवेक शुक्ला, प्लाटून कमांडर रामाधार मारकंडे, प्लाटून कमांडर रामबदन यादव, सहायक प्लाटून कमांडर उजाला प्रसाद सिन्हा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल कान्हू राठिया, हेड कांस्टेबल शुक्लधर नाग, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर सुशेन कुमार पाल के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed