December 25, 2024

RAIPUR CRIME : मर्डर का हुआ खुलासा, मृतक का साथी ही निकला आरोपी

0

थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहदा पास हुए हत्या के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया है.

WhatsApp-Image-2022-01-16-at-3.33.40-PM-e1642330117215-520x405

रायपुर। थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहदा पास हुए हत्या के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा किया है. वही मृतक के साथी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी भरत रात्रे ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोहदा सिलयारी धरसींवा का सरपंच है। गांव के एक व्यक्ति के खेत के पास गोठान रोड़ नाली में एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35-40 वर्ष के बीच होगा मृत हालत में पड़ा है। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा था जिसके नाक और कान से खून निकला हुआ था।

पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान मनोज कुमार पिता प्रदीप कुमार पता अलौर लुधियाना पंजाब के रूप में की गई। मृतक के गले में कसने का निशान एवं नाक से खून निकला हुआ था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा हत्या करने की नियत से चोट पहुंचाकर मृतक की हत्या किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने पर डाॅ. द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट मृत्यु कारण Nature of death es Homicidal in Nature होना लेख किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मनोज कुमार का गला दबाकर नाक में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 29/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *