December 25, 2024

CG: छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी ने किया कमाल, सायना नेहवाल को हराने वाली मालविका को हराया, सेमीफाइनल में जगह की पक्की

0

छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी ने मालविका को हराकर सबको चौंका दिया.

555-285

दिल्ली।छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी ने मालविका को हराकर सबको चौंका दिया. 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने वाली पहली महिला बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल को नई दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हराकर महाराष्ट्र की मालविका सुर्खियों में आई थी.

इस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहने वाली आकर्षी कश्यप ने मालविका को 21-12, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं, खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि के लिए आकर्षी को बधाई भी दी है.

आकर्षी की वर्ल्ड रैंकिंग 76 है और वे प्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी हैं जो लगातार इंडिया सीनियर रैंकिंग 1 में बनी हुई हैं. आकर्षी पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं. आज उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन ओंगबंगरम्फेन जैसी सीनियर खिलाड़ी के साथ है. अगर आकर्षी सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन को हराती हैं तो वे फाइनल में उनका सामना पीवी सिंधू से होने की पूरी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *