December 25, 2024

Kanker: आइईडी ब्लास्ट में एसएसबी का 1 जवान घायल, बेलचर मार्ग से 5 किग्रा का IED बरामद, घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी

0

जिले  में आइईडी ब्लास्ट में एसएसबी का एक जवान घायल हो गया है।

555-263

कांकेर। जिले  में आइईडी ब्लास्ट में एसएसबी का एक जवान घायल हो गया है। ब्लास्ट के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैम्प के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी के जवानों पर हमला कर दिया। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक घायल जवान का नाम जीपी सुरेंद्र है। घायल जवान को रेस्क्यू कर अंतागढ़ लाया गया है। जवान के पैर में गम्भीर चोटें आई हैं। घायल जवान को हेलिकाप्टर से रायपुर लाने की तैयारी है। 5 किलो का आईईडी बरामद माओवादी विरोधी अभियान के तहत माटवाड़ा के बेलचर मार्ग से 5 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *