Durg में कोरोना की डरावनी रफ्तार, साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत 20 स्टाफ संक्रमित, इधर CISF के 11 जवान पॉजिटिव, बीते 24 घंटे में 800 केस
जिले में तीसरी लहर में भी कोरोना बेकाबू हो चला है।
दुर्ग। जिले में तीसरी लहर में भी कोरोना बेकाबू हो चला है। साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत यहां के 20 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार को साइंस कॉलेज दुर्ग का आधे से अधिक स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गया। कोविड टेस्ट के बाद यहां 14 प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और अन्य स्टाफ सहित करीब 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा सीआईएसएफ तीसरी बटालियन एवं सीआईएसएफ आरटीसी से 11 जवान संक्रमित मिले हैं। बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी 5 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि 12 जनवरी को अलग-अलग जांच केंद्रों से कुल 3774 सैंपल एकत्रित किए गए थे। इसमें 800 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 24 घंटे में 800 नए केस मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3114 पहुंच गई है। जिले में संक्रमण दर अब 21 प्रतिशत है। यानि की हर 100 लोगों की जांच में 21 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।