CG JOB: फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू, सिविल इंजीनियर के लिए प्रस्ताव
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है
रायपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। व्यापमं फूड इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। व्यापमं से यह परीक्षा अगले महीने 20 फरवरी को होगी। इसी तरह 400 सिविल इंजीनियरों की भर्ती भी होगी। इसके लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिला है। सूत्रों के अनुसार इस महीने ही सिविल इंजीनियर के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे।
फूड इंस्पेक्टर भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया शुरू
फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। व्यापमं के अफसरों ने बताया कि सिविल इंजीनियर भर्ती के लिए प्रस्ताव मिला है। संभावना है कि इसके लिए आवेदन व इससे संबंधित निर्देश इस महीने जारी हो सकती है।