BREAKING : ACB/EOW के दफ्तर में कोरोना ब्लास्ट, टीआई समेत 10 अधिकारी संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आम आदमी के साथ ही नेता-मंत्री और अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आम आदमी के साथ ही नेता-मंत्री और अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ ACB/EOW दफ्तर में विभाग के टीआई और कर्मचारी समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
जिससे दफ्तर में हड़कंप मच गया है. वहीं संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. ACB/EOW चीफ आरिफ शेख भी होम आइसोलेट हो गए हैं.