December 24, 2024

छालीवुड में भी कोरोना ब्लॉस्ट, एक्टर समेत तकनीकि स्टॉफ पॉजिटिव, शूटिंग रुकी…

0

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस (corona virus) का साया छालीवुड पर भी पड़ा है।

corona-virus-Chaliwod-CG-film

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस (corona virus) का साया छालीवुड पर भी पड़ा है। छालीवुड में बड़ी मात्रा में कलाकार और तकनीकी स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए है। जिसकी वजह से कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे” जिसके निर्देशक शेखर चौहान है, इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इस फिल्म की स्टार कॉस्ट में अभिनेता योगेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, प्रकाश अवस्थी, सोनाली सहारे, भूपेश चौहान, दादू साहू, सरमन राठौर है। जिसमें पुष्पेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके बाद निर्देशक शेखर चौहान ने फिल्म की शूटिंग रोकने का फैसला किया है।

इधर वहीं छालीवुड में मन कुरैशी स्टारर फिल्म “दुल्हिन उहि जेन पिया मन भाए” की शूटिंग भी रोकी गई है। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे मन कुरैशी के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोकी गई है।

आठ फिल्मों की शूटिंग रुकी

जानकारी के मुताबिक छालीवुड में वर्तमान में आठ अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर हो रही थी। जिसमें कलाकार और तकनिकी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद फिल्मों की शूटिंग रोकी गई है। हालांकि इस महामारी के थमने के बाद दोबारा इन फिल्मों की शूटिंग शुरू किए जाने की बात भी निर्देशकों द्वारा कहीं जा रही है।

संगठित रहने की जरुरत है – योगेश

इधर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सभी से इस विपरीत स्थिति में संयम और धैर्य रखने की बात कही है। योगेश ने कहा कि “पिछले 2 सालों में हमने इस (corona virus) महामारी के दौर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, इस दौरान हमने अपने कई साथियों को भी खोया है।

एक बार फिर हम सभी को संगठित होकर संयम बरतने की जरूरत है। फिलहाल जिन फिल्मों की शूटिंग बंद हुई है, वे सभी कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद दोबारा शुरू की जाएंगी। उन्होने इस दौरान सभी से शासन द्वारा ज़ारी कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed