AAP प्रदेश अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कॉल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा- ‘तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया, तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा
AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
कांकेर। AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी शिकायत उन्होंने भानुप्रतापपुर थाने में की है। AAP प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिस नंबर से फोन आया था. पुलिस उस संबंध में जानकारी जुटा रही है।
AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की रात करीब 8 बजे से रात 10 बजे तक लगातार अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किए। पहली बार कॉल करने वाले ने गाली गलौज की। इस पर किसी विवाद में पड़ने से बचने के लिए उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद भी उनके मोबाइल पर कॉल आता रहा और जान से मारने की धमकी दी।
कॉल करने वाले ने गालियां देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा।’ वह एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी हैं और उनका कई जगह दौरा रहता है। इस तरह फोन आने से उनके साथ कभी भी अनहोनी होने की आशंका है। कोमल हुपेंडी के मोबाइल पर जिस नंबर से कॉल आया उसकी जांच की जा रही है। इसमें कभी गोविंदा तो कभी अन्य नाम दिखाता है। नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया