Bhilai: ट्रेडमार्क की कॉपी के नाम पर छापामार कार्यवाही, दुर्ग के जेवरा इलाके से हो रहा था संचालित, चुस्की ब्रांड की चायपत्ती की पैकेजिंग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
चायपत्ती बीके नाम पर एक ही नाम का कॉपीराइट और ट्रेड मार्क को लेकर कवर्धा पुलिस ने दुर्ग के एक गोदाम में छापामार कार्यवाही की है।
भिलाई। चायपत्ती बीके नाम पर एक ही नाम का कॉपीराइट और ट्रेड मार्क को लेकर कवर्धा पुलिस ने दुर्ग के एक गोदाम में छापामार कार्यवाही की है। यह गोदाम दुर्ग के जेवरा इलाके में हरीश गोयल और भूपेश गोयल द्वारा संचालित किया जा रहा था। जहाँ चुस्की ब्रांड की चायपत्ती की पैकेजिंग की जा रही थी।
हाईकोर्ट में दायर किया गया वाद
चुस्की नाम की ब्रांडिंग लो लेकर रायपुर के व्यवसायी यसवंत जैन ने बिलासपुर उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था। हाईकोर्ट द्वारा आदेशित कॉपीराइट एक्ट की जांच करने कबीरधाम पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई हैं। पुलिस ने यहाँ से अलग अलग चायपत्ती के वजन के पैकेट को जब्त किया है। चूंकि मामला अभी न्यायालय में लंबित हैं। इसलिए साक्ष्य के तौर पर कोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा। और फिर चायपत्ती के सेंपल को लैब भेजा जायेगा। वही दूसरी ओर दुर्ग के व्यापारी हरीश गोयल इस कार्यवाही को गलत बता रहे हैं। चुस्की शब्द का ट्रेडमार्क से सबंधित सारे दस्तावेज और साक्ष्य उनके पास है। जिसको उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।