कोरोना का प्रभाव: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा लेने का लिया फैसला
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है।
भिलाई। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। इसका सीधा प्रभाव स्कूलों और कॉलेजों में देखने को मिल रहा है। इस बीच स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है।
इसे लेकर विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों के लिए निर्देश जारी किया गया है। वहीं अब संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया।