CG – CIMS में कोरोना विस्फोट, RT-PCR जांच हो रही प्रभावित
जिले के CIMS के वायरोलॉजी लैब में चार स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले है।
बिलासपुर। जिले के CIMS के वायरोलॉजी लैब में चार स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके बाद लैब में हड़कंप मच गया है। इसके चलते RT-PCR जांच प्रभावित हो रही है। CIMS के वायरोलॉजी लैब में जिले के साथ ही मुंगेली, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही और बलौदाबाजार जिले के RT-PCR सैंपलों की जांच हो रही है। अब स्टाफ में कोरोना बढ़ने से अन्य स्टॉफ पर भी काम का दबाव बढ़ गया है।
बता दे कि लैब में बिलासपुर जिले के औसतन रोज 700 सैंपलों की जांच हो रही है। इसी तरह बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व मुंगेली जिले से 100 से लेकर 225 सैंपल रोज भेजे जा रहे हैं। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सभी जिलों में सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके चलते लैब में 1700 से अधिक सैंपल पेंडिंग हैं। यहां लैब में करीब 25 स्टॉफ हैं, जो तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। ऐसे में यहां स्टॉफ की कमी है और कार्यरत टेक्नीशियन पर काम का दबाव बढ़ गया है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही सैंपल लगातार पेंडिंग हो रहे हैं।