लोन वर्राटू’ अभियान घर वापस आइये अभियान से प्रभावित होकर इनामी नक्सली ं ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
लोन वर्राटू’ अभियान घर वापस आइये अभियान से प्रभावित होकर इनामी नक्सली ं ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
दंतेवाड़ा। ‘लोन वर्राटू’ अभियान घर वापस आइये अभियान से प्रभावित होकर इनामी नक्सली ं ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसमें मासा सोड़ी ने सरेंडर किया है.
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं. उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों और ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा.
नक्सली ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी. उप पुलिस महानिरीक्षक (परिण) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा की मौजूदगी में सरेंडर किया. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 124 इनामी नक्सली सहित कुल 491 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.