पानी बताकर टीचर ने जबरन स्टूडेंट को पिलाई शराब, निलंबित
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक शिक्षक को अपने ही स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र को शराब पिलाना महंगा पड़ गया। आरोपी शिक्षक को निलंबित कर थाने में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक शिक्षक को अपने ही स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र को शराब पिलाना महंगा पड़ गया। आरोपी शिक्षक को निलंबित कर थाने में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शासकीय माध्यमिक स्कूल केशवनगर के शिक्षक हरिलाल कुर्रे ने अपने स्कूल के ही आठवीं कक्षा के छात्र को जबरन शराब पिला दिया था। इसके बाद छात्र मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना की खबर लगते ही स्कूल के दूसरे शिक्षक ने छात्र को रामानुजनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को लगते ही शिक्षक हरिलाल कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षक को किया गया निलंबित
पीड़ित छात्र का कहना है कि शिक्षक ने पानी बताकर जबरन शराब पिला दिया था। इसके बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गया। फिलहाल छात्र की हालत ठीक है। जिले के सीईओ राहुल देव गुप्ता ने बताया कि शिक्षक द्वारा खुद शराब सेवन करने और छात्र को शराब पिलाने की बात सामने आई है। ऐसे में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और रामानुजनगर थाने में जांच कर अपराध दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए है।