BREAKING : कोरोना को देखते हुए इस जिले में धारा 144 लागू , इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध, देखें आदेश….
कोरोना संक्रमण को राजनांदगांव जिले में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया है।
राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण को राजनांदगांव जिले में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया है। जारी आदेश में किसी प्रकार के आयोजन, रैली, सामाजिक तथा अन्य आयोजन प्रतिन्धित करने तथा माल, सिनेमाघर, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, एवं मैरिज हाल आदि को 1/3 के साथ संचालित कराना होगा। वहीं डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव स्टेशन पर दिखानी होगी rtpcr की रिपोर्ट।
देखिये आदेश-