क्रॉस वोटिंग क्षम्य नहीं, होगी कार्रवाई : पीएल पुनिया
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के सिलसिले में रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, आने वाले चुनाव में चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए
रायपुर। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के सिलसिले में रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, आने वाले चुनाव में चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए? हर हालत में सरकार के अच्छे काम, अच्छी नीतियां, अच्छे निर्णय को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, उसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. संगठन को कोई समस्या होगी तो उस बारे में भी चर्चा होगी. कार्य समिति के सदस्य गण अपने क्षेत्रीय मुद्दे भी उठाते हैं. उस पर भी चर्चा होगी.
मिशन 2023 को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी तो पहले से ही चल रही है, बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करना, इन्हें ट्रेनिंग देने का काम भी किया जा रहा है. हर तरीके से संगठन को मजबूती के साथ काम करना है. चुनौती उनके सामने है, उस चुनौती का सामना करना है. बाकी सरकार बहुत अच्छे निर्णय ले रही है, हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ कर रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी काम हुआ है, गरीब, मजदूर और किसान सभी खुशहाल है.
पीएल पुनिया ने कहा – धर्म, धर्मांतरण कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र सरकार का परफॉर्मेंस दिखाने के लिए भाजपा के पास कुछ नहीं है, इसलिए वे इधर-उधर के मुद्दे उठाने के लिए कोशिश करते हैं. लेकिन जनता जानती है कि सरकार ने उनके लिए अच्छा काम किया है. भाजपा समाज को बांटने का काम करती है, जिसे जनता नजर अंदाज करेगी। वहीं क्रॉस वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि दगाबाजी किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है. इसमें सावधानी बरतनी चाहिए थी. क्या कमी रह गई कहां कमी रह गई, उसके लिए कमेटी बनाई गई है कमेटी जल्द ही 1 हफ्ते में रिपोर्ट देगी, फिर कार्रवाई भी की जाएगी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.