पार्टी से बगावत करना पड़ा भारी, दो पार्षद सहित 4 नेता कांग्रेस से आउट
कांग्रेस ने दो पार्षद और दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है.
कोरिया। कांग्रेस ने दो पार्षद और दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है. ये चारों नेता कांग्रेस से निष्कासित इसलिए किये गए हैं क्योंकि उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत की जिसके कारण कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बहार का रास्ता दिखाया है.
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया अध्यक्ष नजीर अजहर ने कार्रवाई करते हुए कहा है, नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरोध में मतदान करने के कारण अहमदुल्ला फिरोज, मशर्रत जहां पार्षद एवं अफताब अहमद, रियाज अहमद को पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने और चुनाव के कांग्रेस की हार पर बेबाकी से कांग्रेसी नेता आफताब अहमद ने प्रतिक्रिया दी थी, वही वार्ड नंबर 10 के पार्षद अहमदुल्ला और वार्ड नंबर 11 की पार्षद मुशर्रत जहां इसके साथ ही पार्टी के नेता रियाज अहमद को पार्टी विरोधी गतिविधियों करने पर निष्कासित कर दिया गया है.
बता दें की शनिवार को बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस को अध्यक्ष बनाने में बड़ा झटका लगा. स्पष्ट बहुमत के बाद भी कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई.भाजपा की नविता शिवहरे 11 मत हासिल कर अध्यक्ष बन गईं हैं।
20 सीट वाले बैकुंठपुर नगर पालिका में 11 पार्षदों के साथ कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत था। लेकिन कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने में असफल रही। अध्यक्ष पद के चुनाव में हुए मतदान में कांग्रेस की साधना जायसवाल को 10 मत मिले व भाजपा की नमिता शिवहरे को 10 मत मिले। जिसके बाद चीट सिस्टम में भाजपा की नमिता शिवहरे अध्यक्ष बन गई. कांग्रेस क्रॉस वोटिंग का शिकार हुई.