बड़ी ख़बर : सुकमा एसपी सुनील शर्मा समेत दो जवानों को मिला “DG डिस्क अवार्ड”
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा को सीआरपीएफ “DG डिस्क अवार्ड” से नवाज़ा गया है।
सुकमा। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा को सीआरपीएफ “DG डिस्क अवार्ड” से नवाज़ा गया है। आईपीएस सुनील शर्मा ने बेहद कम समय में बेहतर कार्य किया है, जिसकी वज़ह से उन्हें CRPF “DG डिस्क अवार्ड” देने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि ताड़मेटला में सफल मुठभेड़ में नक्सल कमाण्डर बस्ता भीमा मारा गया था। उस ऑपरेशन में मिली सफलता की वज़ह से भी सुनील इस अवार्ड के हक़दार बने है। एसपी सुनील शर्मा के अलावा डीआरजी के दो जवान विनय कुमार दूधी और सोयम एनका को भी DG डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है।
गौरतलब है कि बीते माह नवंबर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ताड़मेटला के जंगल में बड़ी मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर बस्ता भीमा मारा गया था। बस्ता भीमा सुरक्षाबलों पर 9 से अधिक जानलेवा हमलों में शामिल रहा था। भीमा मार्च 2020 में हुए मिनपा हमले में भी शामिल था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे।
इसके आलावा चिंतलनार में पिछले साल नवंबर में हुए आईईडी धमाके में भी संलिप्त था, जिसमें एक कोबरा असिस्टेंट कमांडेंट शहीद और 9 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। भीमा पर पांच लाख रुपये का इनाम भी था। मुठभेड़ शाम करीब सात बजे ताड़मेटला गांव के पास जंगल में हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीआरपीएफ की एलीट कोबरा 201 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।