राजधानी में आज कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, “गांधी हमारे अभिमान” कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल, कहा- नफरत फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत…
कालीचरण बाबा का महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है।
रायपुर। कालीचरण बाबा का महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। राजधानी रायपुर में हुए धर्म संसद के आयोजन में कालीचरण बाबा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. जहां पर गांधीजी पर विवादित बयान को लेकर आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता मौन प्रदर्शन पर बैठे हैं.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. वही भूपेश बघेल के साथ सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता गांधी जी के प्रिय भजन गायन में बैठे हैं.बता दें कि, यह मौन प्रदर्शन “गांधी हमारे अभिमान” के नाम से आयोजित किया गया है. जिसकी अगुवाई पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कर रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर धर्म संसद का आयोजन हुआ.आयोजन कार्यकर्ताओं ने इसमें सभी को आमंत्रित किया. जिस प्रकार से अलग-अलग धर्मों से सभी आते हैं, सब अपने-अपने धर्मों को धारण करते है. लेकिन अचानक कालीचरण प्रकट हुए और महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्ति जनक बोलने लगे. कार्यक्रम में गांधी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसका पुरजोर विरोध महंत सुंदर दास जी ने किया.
आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा ईश्वर से अछूता कोई नहीं, हम सब उसी के अंश हैं, हम अहिंसा के राह पर चलते हैं, गांधी जी ने छत्तीसगढ़ के सुंदरलाल शर्मा को अपना गुरू कहा.गांधी जी ने सबसे बड़ा जो काम किया है वो है श्रम का सम्मान,मेहनत का सम्मान. हमारी सरकार गांधी के रास्ते पर चल रही है और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले गोडसे और सावरकर की राह पर चल रहे हैं. देश विभाजन के लिए गांधी नहीं जिन्ना और सावरकर जिम्मेदार हैं.लेकिन RSS बता दे कि कभी समाज सुधारक का काम किया हो.नफरत फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है, ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं. हमे कोरोना के संकट के दौर में आर्थिक मदद करने की जरूरत है न कि धर्म को लेकर लड़ाई करने की.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा अमितेश शुक्ल राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा विकास उपाध्याय,एजाज ढेबर,गिरीश देवांगन,राजेन्द्र तिवारी शैलेश नितिन त्रिवेदी रवि घोष,चन्द्रशेखर शुक्ला,सुशील आनन्द शुक्ला सुभाष धुप्पड़,ज्ञानेश शर्मा,किरणमयी नायक, कोको पहाड़ी,गिरीश दुबे,नीता लोधी,उधो राम वर्मा,शिव ठाकुर,जयवर्धन बिस्सा समेत कई बड़े नेता मंच में मौजूद है।