रमन सिंह और बृजमोहन कालीचरण के बयान की निंदा नहीं कर रहे है….ये गोडसे मुर्दाबाद नहीं कह सकते, इनके हिर्दय में गोडसे बसे हुए हैं- CM भूपेश बघेल
कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमाई हुई है।
रायपुर। कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में कालीचरण के विवादित बयान के बाद से लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीँ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार भी कालीचरण के गिरफ्तारी के बाद आमने सामने हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली से रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा ने काली चरण के मामले में चल रही सियासत पर कहा कि रमन सिंह, बृजमोहन अब भी कालीचरण के बयान की निंदा नहीं कर रहे है, इसका मतलब है ये गोडसे के समर्थन में है। गोडसे मुर्दाबाद नहीं कह सकते। ये मजबूरी में महात्मा गांधी की जय बोलते है।
इसके साथ ही सीएम बघेल ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तेलगांना पुलिस छग की धरती पर आकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करती है। पिछले महीने मध्यप्रदेश पुलिस छत्तीसगढ़ आई थी उस दौरान एमपी पुलिस किससे पूछकर आई थी, इस बात का जवाब नरोत्तम मिश्रा दें। उन्हें कालीचरण की गिरफ्तारी से पीड़ा हो रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, भाजपा के लोग हिंदुत्ववादी है. इनको राम से कोई मतलब नहीं है राम के नाम से है… राम नाम जपना पराया माल अपना। राम मंदिर तो बना है कोर्ट के आदेश से, ये तो वहां जमीन का सौदा कर रहे हैं. काशी में सारे मंदिर को तोड़े गए, मकान तोड़े गए. वहां जो चारों कोने में मूर्तियां विराजित थी सब को हटाया गया और वहां माल बना दिए. उनकी निगाह संपत्ति पर है. ये राम के नाम केवल वोट के लिए करते, अब नोट लेने के लिए भी कर रहे हैं. पहले भी चंदा लिए और अब जमीन का सौदा करके किसान से सस्ती जमीन ले रहे हैं और ट्रस्ट को महंगे में बेच रहे हैं…. तो राम नाम जपना पराया माल अपना।