जुआ खेलते 7 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े, मौके से ताश पत्ती समेत करीब 26 लाख रुपए बरामद
रायपुर – राजधानी पुलिस ने सोमवार की देर रात मंदिर हसौद स्थित ग्राम सिवनी फार्म हाउस में दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके से करीब 26 लाख रुपए बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम सिवनी फार्म हाउस में दबिश देकर 7 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, लेकिन इसी बीच पुलिस की टीम आ धमकी और जुआ खेल रहे लोगों को धर दबोचा।