संत कालीचरण की गिरफ्तारी पर मप्र के गृहमंत्री की आपत्ति, सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार, बृजमोहन अग्रवाल का आया बयान
संत कालीचरण को आज मध्यप्रदेश में खजुराहो के पास से गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर। संत कालीचरण को आज मध्यप्रदेश में खजुराहो के पास से गिरफ्तार किया गया है। संत कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह संघीय मर्यादाओं का उल्लंघन है। छत्तीसगढ़ पुलिस को कार्रवाई से पहले सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो बाबा को नोटिस दे सकती थी। वह पुलिस के सामने पेश हो जाते। दूसरे राज्य में जाकर इस तरह की कार्रवाई प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि वह छत्तीसगढ़ के डीजीपी से इस संबंध में बात करें। उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और साथ ही उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण लें।
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महापुरुष (महात्मा गाँधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस बीच रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ऐसी कार्यवाही शासन का दुरुपयोग है, गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध है। उन्होंने ट्विटर पर #ReleaseKalicharanMaharaj लिखकर अपनी बात रखी।
इस मामले पर रायपुर पुलिस का यह बयान आया है :
रायपुर पुलिस द्वारा थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण @ अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है । हिरासत में लेने के २४ घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा ।इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है।