बड़ी खबर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम रमन सिंह व धरमलाल कौशिक के साथ तखतपुर के कार्यक्रम में हुए थे शामिल…
बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जहां 24 घंटे के भीतर 17 कोरोना मरीज मिले हैं।
बिलासपुर। बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जहां 24 घंटे के भीतर 17 कोरोना मरीज मिले हैं। वही बिलासपुर के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी करोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही बिलासपुर जिले में एडिशनल एसपी के साथ-साथ अब उनकी पत्नी भी कोरोना के चपेट में आ गई है। बढ़ते करोना मामलो को देखकर जिले में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसके अलावा कल बुधवार को तखतपुर के एक कार्यक्रम में भी अमर अग्रवाल शामिल हुए थे। अमर अग्रवाल को सर्दी खांसी बुखार थी जिस पर उन्होंने जांच करवाया और जाँच में कोरोना पॉजिटिव आ गए।
आपको बता दें कि कल एक तखतपुर के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले समेत भाजपा के कई छोटे-बड़े नेता शामिल हुए थे. जिससे अब खतरा इन भाजपा नेताओं पर भी मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब इनसे जुड़े और मिलने वाले लोगों की भी पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट कराएगी।
वहीं मंगलवार को एडिशनल एसपी उमेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव निकले थे लेकिन अब उनकी धर्मपत्नी दीपमाला कश्यप भी करोना पॉजिटिव पाई गई है।