December 23, 2024

भाजपा ने प्रदेश सरकार से की मांग, बेमौसम बारिश से खराब हुए धान की भरपाई करे सरकार: पूर्व सीएम रमन सिंह

0

प्रदेश में 2 दिनों से लगातार बेमौसम बारिश होने से किसानों के धान और धान खरीदी संग्रहण केंद्र में धान भीग कर खराब हो रही हैं

Dr-Raman-Singh

रायपुर- प्रदेश में 2 दिनों से लगातार बेमौसम बारिश होने से किसानों के धान और धान खरीदी संग्रहण केंद्र में धान भीग कर खराब हो रही हैं. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश में धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का आलम है. आगे उन्होंने कहा किसान का धान सड़कर नुकसान हो रहा है.उसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए. किसानों के सब्जी, फल का नुकसान हो रहा है, धान का नुकसान हो रहा है, उसकी के लिए टीम बनाकर आकलन करना चाहिए.किसानों के ख़राब धान की सरकार को भरपाई करना चाहिए..

वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा बेमौसम हुई बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों के धान खराब हुए.आने वाले समय पर और धान खराब होने की संभावना है। सरकार के द्वारा धान खरीदी की जा रही है उसमें कवर नहीं किया गया है। पिछले समय सरकार के द्वारा इसमें सरकार के द्वारा सर्वेक्षण कराया गया था. लेकिन किसानों को राशि आज भी नहीं मिली है. तत्काल सर्वे कराया जाना आवश्यक है. उसका आकलन होना चाहिए और धान जो खुले में पड़े हुए हैं.उसका आकलन भी होना चाहिए.

इसके साथ ही भरपाई कैसे संभव हो सरकार को तुरंत इसकी रिपोर्ट बनाने चाहिए कि किसानों को बारिश होने से कितना धान खराब हुआ हैं. इसका भरपाई कैसे हो.जहां पर खुले में धान पड़ा हुआ है उसमें केप लगाने का साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश तत्काल जारी करें. जिससे धान को बचाया जा सके.नेता प्रतिपक्ष ने कहा की प्रदेश सरकार सरकार हमेशा सर्वे कराती है. लेकिन जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उसका भारपाई नहीं करती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed