December 23, 2024

दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन टूरिस्‍ट बसें आपस में टकराई

0

हरियाणा के अंबाला में बड़ा हादसा ( Big Accident) हो गया है।

बस-780x470

हरियाणा के अंबाला में बड़ा हादसा ( Big Accident) हो गया है। दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तीन टूरिस्‍ट बसें (Tourist Buses) आपस में टकरा गई हैं। हादसा अंबाला के हीलिंग टच अस्‍पताल (Ambala Hiling Touch Hospital) के पास हुआ है। इसमें पांच लोगों (Five People Dead) की मौत हो गई। चार एक बस में और एक दूसरी बस मे यात्री (Tourist)) सवार था। वहीं, हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Delhi-Chandigarh National Highvey) पर सुबह करीब तीन बजे तीनों बसे एक साथ चल रही थीं। तभी एक बस अचानक रुक गई। इससे पीछे आ रहीं दोनों बसें एक के बाद एक टकरा गईं। प्रत्‍क्षदर्शियों (Eyewitness) ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। यात्री खिड़की से बाहर की तरफ कूदकर बाहर निकले। बस के अंदर की पांच लोगों की मौत हो गई। चार मृतक आगे की बस में और एक पीछे की बस मे सवार थे। हादसे में एक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई।

जम्‍मू से दिल्‍ली जा रहे थे यात्री

तीनों बसें टूरिस्‍ट बसें थीं। पुलिस की मानें तो इसमें बैठे यात्री कटरा जम्‍मू से दिल्‍ली (Jammu To Delhi) जा रहे थे। अंबाला पहुंचने पर तीनों बसें एक दूसरे से टकरा गईं। इससे हादसा हो गया। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से भी हादसा हुआ होगा । हादसे में मीना देवी 44 वर्षीय छतीसगढ़, राहुल 21 वर्षीय झारखंड, रोहित 53 वर्षीय छतीसगढ़, प्रदीप 22 कुशीनगर उत्तर प्रदेश और एक 30 वर्षीय एक अज्ञात की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed