छत्तीसगढ़: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 6 नक्सलियों के शव बरामद…
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ तेलंगाना सीमा पर जारी मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है।
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ तेलंगाना सीमा पर जारी मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं जवानों ने अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के ग्रेहाउंड के जवान कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त के नेतृत्व ऑपरेशन में निकले थे। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया है।
जवानों ने अभी तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, दो अन्य नक्सलियों के शव मिलने की खबर आ रही है। वहीं जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।